Registration

ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होने नेचुरोपैथिक एवं योगा की कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो और नेचुरोपैथिक एवं योगा पद्धति से प्रैक्टिस कर रहे हों किन्तु अभी तक नेचुरोपैथिक एवं योगा प्रेक्टिशनर के रूप में रजिस्ट्रेशन नही कराया हो वे तुरन्त रजिस्ट्रेशन करा लें क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन प्रैक्टिस करना स्थापित नियमों के विरूद्ध है।

बोर्ड आॅफ नेचुरोपैथिक एण्ड योगा सिस्टम दिल्ली द्वारा निम्न अनुसूचियों में रजिस्ट्रेशन पाँच वर्ष की अवधि के लिए किया जाता हैः-

  1.  अनुसूची 1 के अन्तर्गत बोर्ड आॅफ नेचुरोपैथिक एण्ड योगा सिस्टम दिल्ली द्वारा उत्तीर्ण कोई परीक्षा
  2.  अनुसूची 2 के अन्तर्गत बोर्ड आॅफ नेचुरोपैथिक एण्ड योगा सिस्टम दिल्ली द्वारा मान्य कोई परीक्षा

रजिस्ट्रेशन हेतु निर्धारित फार्म विधिवत भरकर यथा स्थान अपनी एक नवीनतम फोटो चिपका कर स्व प्रमाणित करें तथा दो नवीनतम फोटो आवश्यक संलग्नकों (सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, तथा नेचुरोपैथिक एवं योगा शैक्षिक प्रमाण पत्र) तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क सहित कार्यालय को प्रेषित करें।

REGISTRATION FEES

शुल्क से सम्बंधित वर्तमान जानकारी सीधे संस्था से कर सकते हैं।

REGISTRATION/ CERTIFICATE FORM

Download
REGISTRATION-CERTIFICATE-FORM

Download
Registration-Affidavit

REGISTRATION RENEWAL

बोर्ड आॅफ नेचुरोपैथिक एण्ड योगा सिस्टम दिल्ली द्वारा रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण पाँच वर्ष की अवधि के लिए किया जाता हैः-

सभी रजिस्टर्ड चिकित्सक जिनके रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की मान्य अवधि समाप्त हो गयी है वे 30 दिन के अन्दर रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करा लें। नवीनीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की छाया प्रति, नवीनीकरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति (यदि पहले भी नवीनीकरण हुआ हो तो) नवीनीकरण हेतु निर्धारित फार्म विधिवत भरकर यथा स्थान अपनी एक नवीनतम फोटो चिपका कर स्व प्रमाणित करें तथा दो नवीनतम फोटो, रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण शुल्क सहित कार्यालय को प्रेषित करें।

REGISTRATION RENEWAL FEE

शुल्क से सम्बंधित वर्तमान जानकारी सीधे संस्था से कर सकते हैं।

REGISTRATION RENEWAL FORM

Download
REGISTRATION-RENUWAL-FORM